Monday, 30 December 2019

एंजेला क्रिस्लन्ज़की को पसंद है देसी बॉलीवुड ट्विस्ट!




सुंदर, जिंदादिल और  हिंदी फिल्म 1921 की प्रसिद्धि से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाने वली अभिनेत्री   एंजेला क्रिस्लन्ज़की  इन दिनों सातवें आसमान पर है। मंत्रमुग्ध कर देने वाली भुरे आंखो वाली ये सुंदर अदाकारा अब उदित नारायण-नीती मोहन के आने वाले म्युजिक वीडियो का चेहरा है। और अभी भुवनेश्वर में गाने के लिए शूटिंग कर रही हैं एंजेला का यह डाँसिन्ग नम्बर 90 के दशक के किंग ऑफ रोमांस उदित नारायण ने गाया है और यह गीत एक शादी सीक्वेंस  है। "मुझे गीत और गीत के बोल से प्यार है," वह कहती हैं।बॉलीवुड के गाने मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ।"



सिर्फ इतना ही नहीं है, आधी भारतीय और आधी पोलिश नागरित्व की रहने वाली एंजेला का गाने मे भारतीय पहनावा है और यह उनके लिए बहुत रोमांचक है। "मैं अपनी भारतीय जड़ों से प्यार करती हूं और इसीलिए मैं भारत में यानी अपने घर पर हूं," वह कहती हैं।
इस सुंदर अभिनेत्री को और शक्ति मिले

Friday, 27 December 2019

Veteran playback singer Sudesh Bhosale felicitated at 'Mohammed Rafi Awards 2019'


Veteran playback singer Sudesh Bhosale was felicitated with the prestigious 'Mohammed Rafi Awards' at the 'Mohammed Rafi Awards 2019', a Spandan Arts and Adv. MLA Ashish Shelar presentation for his outstanding contribution to Hindi Film Music. This award was felicitated by the retired IPS officer and Hon’ble advisor to the Governer of Jammu & Kashmir, Farooq Khan, on the occasion of legendary Mohammed Rafi’s 95th birth anniversary.





‘Kaise Miloon Main..?’ - A Vegetable Vendor’s Tribute To Salman Khan on the Superstar’s Birthday


We have all heard many inspirational tales in Bollywood but here’s one of a unique kind. Selling vegetables on the streets of Surat to turning singer, his journey has been an eventful one. Meet Arun Kumar Nikam, an ardent admirer of Salman Khan, whose adulation for the actor has made him pursue his dream. The fan will be launching his second musical venture, a song titled ‘Kaise Miloon Main..?’, dedicated to his favourite star on the eve of the latter’s birthday. Anyone can be a Salman Khan fan, however, only a true fan gets truly inspired by his idol! Commendable, isn’t it? 

Not knowing that he was meant to be a singer-writer, Arun Kumar Nikam, a Maharashtrian from a middle-class family in Jalgaon, reminisced that one incident, when Salman Khan was accused and people claimed he was a criminal, “I failed in my 12th exams as I could not concentrate at all. People were saying these false things about Bhaijaan.” His family members were not happy with what he was doing as they had spent every penny they saved on his education. When things didn’t work out for him, he was forced to relocate to Surat and start afresh. “When I first landed in Surat, I had no clue of what I was supposed to do. Somehow, I started selling vegetables,” averred an emotional Nikam, whose struggle began in 2001 when he was barely 15. He chanced upon a meeting with Salim Khan, Salman’s father, “With a dream to write a story and Salman bhai to play the lead is how it all started! I met Salim sir and conveyed my wishes to him as well,” he said.

Everyone Arun Kumar Nikam came across back then only told him that he was too young to be pursuing this as a writer. “I met the who’s who of India’s production houses but they all said it was too early for me,” he averred. Being 15 didn’t help, he believed. However, not giving up on his dream to meet Salman, he sold vegetables in Surat on weekdays and tried his luck on every weekend there was, spending everything that he earned during his weekday grind.

Struggling for 14 years, never knowing whether he would meet Salman, Arun Kumar Nikam believed that his luck was running out. However, after a chance meeting with music director Nikhil Kamath, he came up with Nikam’s first music project titled ‘Waah Teri Bewafai’. “This gave me the confidence to pursue what I have always wanted to do. A story for Salman sir. Then at the sets of ‘Prem Ratan Dhan Payo', my dream was fulfilled. I finally met my idol,” he said, while also adding that during those tough times when he tried to meet Salman, he ended up with no money. Situation became that tense that he would often end up eating with beggars on the street! Recalled he, “I asked myself how I ended up there. Then a voice from the inner self uttered, ‘Kaise Miloon Main..?’,” adding that the song is produced by Khyati Bhatt and Jay Tilekar, starring Vinod Soni, and sung by Arun Kumar Nigam, “That’s it… I knew I had the idea for this song.”

Just because he is a huge fan of Bhai is not why Arun Kumar Nikam wants to meet Salman again. He wants to meet him because he is a good writer and has written a special story just for him. “I just need one day! This is the last option I have. If nothing will happen after this, obviously I will have to go back to sell veggies again. My family had abandoned me a long time ago, however, since the launch of that one album, we are talking again as they know I am stable again,” knowing that he is doing something with his life. “Hard work. Just pure hard work has made this possible for me,” said the obsessed fan in Arun Kumar Nikam.

Celebrities who graced the event held at Cinetheque, Hotel Sahara Star, included Mukesh Rishi, Sudesh Bhosale, Pawan Shankar, Santosh Shukla, Abhinav Gautam and Arshi Khan alongside the team that stood by Arun through thick and thin... actor Vinod Soni, producers Deepika Soni, Khyati Bhatt, Jay Tilekar and Jethmal Soni, video director Sagar Sahay, Gaurav Kumar, friends and supporters Ashok Hadia, Manoj Rathod and Ajay Soni, Sunil Mewavala, Festival Director Mohan Das, writer-director Anusha Srinivasan Iyer, Suresh Mishra among others. ‘Kaise Miloon Main..?’ has been presented by Anup Jalota.

Tuesday, 24 December 2019

Mumbai Meets A Maharishikaa


Several Mumbaikars participated in a self-awareness and awakening happening that was held in the city on December 22, titled Presence Day, the full-day session started at 10 am and went on till the evening. 
 



The event largely included several activities for self-knowing and self-mastery, besides a question and answer session, wherein the participants sought responses for their questions from spiritual guru Maharishikaa Preeti. Addressing the attendees she said, “It’s incumbent on each one of you to invest time, energy and resources in knowing yourself. Its the crucial missing piece in education in the sub-continent”

City-based financial consultant Kavita Bhambani says that the session was like a reminder that the answers don’t lie outside, they lie within us. “As a society, we want to spend money on movies, dates, and going out on a holiday. But I think it’s important to give ourselves an experience like this. Spiritual teacher Maharishikaa Preeti really helped me.” 

Another attendee Harish Kalra said the session was an eye-opener for him. “It felt like I was sleeping for the last 40 years,” he says. 
 
Priyanka Nalavade, who is into revenue management, says, “I loved Maharishikaa Preeti’s symbol, the Mirror talisman. With its six concentric circles, each representing a realm of consciousness, and the mirror in the centre representing self-reflection, the micro cosmos and the macro cosmos. It had a strong impact on me.”

Saturday, 21 December 2019

पाकिस्तानी आउट, हिंदुस्तानी अंदर !


जब देशभक्ति की बात होती है तो भारतीय भारतीय होते हैं। भले ही सीमा पार की प्रतिभा सबसे अच्छी हो, हिंदुस्तानी भावना हमेशा राज करती है। इंडियन आइडल 11 की युवा प्रतिभा सनी हिंदुस्तानी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ हैं, संगीतकार शमीर टंडन द्वारा रचित 'द बॉडी' फिल्म का गाना 'मैं जानता हूँ' गाने वाले थे लेजेंडरी गायक राहत फ़तेह अली खान पर पर विशाल दादलानी ने सनी हिन्दुस्तानी के नाम का सुझाव दिया और शामीर ने सनी कि आवाज में गाना रिकॉर्ड किया.

इतना ही नही! खबरो के अनुसार  डरे हुए होने के बावजुद सनी हिंदुस्तानी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग एक ही टेक में गाना गाकर शमीर टंडन को प्रभावित करने में किया। इतना ही नही अभिनेता इमरान हाशमी ने भी इस धुन को काफ़ी पसंद किया। “मुझे वो संगीत पसंद है जो आत्मा को छूता जाता है। जब सनी खन्ना ने मुझे शमीर (टंडन) द्वारा रचित इस गीत को सुनाया और सनी हिंदुस्तानी द्वारा गाया गया, तो मैंने इसकी बारीकियों, नाजुक धुन और इसके सार्थक बोलो से प्यार सा हो गया। "


Wednesday, 18 December 2019

Rabiaz Walk For Social Cause Fashion Show won everyone's heart

Aiming to provide women with a platform and enabling them to make a difference, Rabiaz Walk For Social Cause Fashion Show is back with body positivity and more. The Rabiaz Walk For Social Cause Fashion Show was held at JW Marriott , Juhu, and is the brainchild of Rabia Patel, the woman behind this unique fashion show.


“Believe in yourself. You are braver than you think, more talented than you know, and capable of much more than you imagine,” says Rabia Patel.

Tuesday, 17 December 2019

एना सिंह के 'द क्रिश्चियन विंटेज आर्ट कलेक्शन' ने उड़ा दिये बॉलीवुड के होश

दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एना सिंह ने भारत में 'द चारकोल प्रोजेक्ट' द्वारा प्रस्तुत उबैद शाह  के साथ  'द क्रिश्चियन विंटेज आर्ट कलेक्शन' प्रस्तुत किया। पूरे बॉलीवुड से इस कलेक्शन के लिए काफी सराहना मिली। और क्यों नहीं? ऐना सिंह को ११०१  फिल्मों का श्रेय दिया गया है और उन्होंने २५० से अधिक सितारों के साथ काम किया है। वास्तव में मित्र सुज़ेन खान एना सिंह के कामों से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने तुरंत संग्रह को चारकोल प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया ।
 
कई नामचीन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सहयोग से ऐना सिंह को समर्थन किया।  प्रख्यात अभिनेत्री रवीना टंडन, "ऐना सिंह और सुज़ैन खान के बीच की शानदार नई नई साझेदारी के प्यार में हूँ।" अभिनेत्री दिशा पटानी ने , "इस खूबसूरत संग्रह के लिए सबसे शानदार एना सिंह को शुभकामनाएं।"  तो आयशा श्रॉफ कहती हैं, "लॉन्च का इंतजार नहीं कर सकती," यह इतना सुंदर, अनूठा और शानदार है,  अल्लादीन की गुफा में प्रवेश करने जैसा है। "
 
युवा प्रतिभावान अभिनेत्री अनन्या पांडे व्यक्त करती हैं, "आपका विंटेज क्रिस्चियन कलेक्शन कितना सुंदर है!" में  खुद ज्वेलरी से काफी प्रभावित हुई । भावना पांडे कहती हैं, "मुझे पता है कि आपने कितनी मेहनत की है और मैं सभी भव्य सुन्दर  टुकड़ों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

किआरा आडवाणी ने कहा, “इन बालियों से बिल्कुल प्यार है। विंटेज क्रिस्चियन कला और डिजाइन आप सब भी देखे , “और ज़रीन खान और फराह खान अली इसके प्रति प्यार व्यक्त किया ! फराह खान अली कहती हैं, “एना ने कुछ बेहतरीन फर्नीचर, फैशन, ज्वैलरी के साथ-साथ कपड़े भी इसमें शुमार है। देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"
 

आप भी १५ दिसंबर से चारकोल प्रोजेक्ट, अंधेरी, मुंबई का दौरा १० से ७ बजे के बिच कर सकते है और ऐना सिंह द्वारा दिव्य क्रिस्चियन आर्ट भेट दे सकते हो। क्या हमें और कुछ कहने की आवश्यकता है?

Monday, 16 December 2019

क्रिश्चियन विंटेज कलेक्शन के माध्यम से ऐना सिंह जीसस क्राइस्ट को देंगी श्रद्धांजलि

दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर चुकीं ऐना सिंह, उबैद शाह के साथ मिलकर भारत में 'द क्रिश्चियन विंटेज आर्ट कलेक्शन' को पेश करने जा रहीं हैं जिसे क्यूरेट किया है सुज़ैन ख़ान ने और इसके प्रस्तुतकर्ता हैं चारकोल प्रोजेक्ट। इस प्रदर्शनी में काजोल, अजय देवगण, एशा देओल, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे, आयशा श्रॉफ, जॅकी श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ, इबान हॅम्स, प्रदीप गुहा, मलायका पारेख खान, लैला खान, जरीन खान, मधु, कबीर बेदी, अजय हरिनाथ सिंह, सूरज पंचोली,  ऐश्वर्या ठाकरे, मिहिका नाईक, गुरदीप कोहली, किम शर्मा, आरती और कैलास सुरेंद्रनाथ, यश डागा, क्षीरजा सुरेंद्रनाथ, चंकी पांडे, भावना पांडे, डॉ. लारा शाह समेत अन्य नामचीन हस्तियोने शिरकत की।

ऐना सिंह की गिनती शहर की सबसे‌ रचनात्मक प्रतिभाओं में होती है, जिन्होंने अब तक ११०१ फ़िल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने का कारनामा कर दिखाया है दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं और सबसे ज़्यादा फ़िल्मों में कास्ट्यूम डिज़ाइन करने के लिए गिनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज़ करा चुकीं ऐना सिंह को कॉमन वेल्थ गेम्स के उद्घाटन औए समापन समारोह के लिए १,७०,००० कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने का भी श्रेय दिया जाता है, जिसके ज़रिए उन्होंने विभिन्न राज्यों के परिधानों की विविधता को रेखांकित किया था।

ग़ौरतलब है कि ऐना ने मुम्बई में शो के दौरान माइकल जैक्सन के परिधान भी डिज़ाइन किये थे।मगर कम ही लोग जानते हैं २५ दिसंबर को क्रिसमस के दिन जन्मी ऐना का जीसस क्राइस्ट के साथ एक गहरा नाता रहा है इसी के मद्देनज़र  ऐना सिंह आर्ट ऐंड डिज़ाइन कलेक्टिव और उबैद शाह द्वारा क्रिश्चियन विंटेज आर्ट कलेक्शन को भारत लाया गया है । इसके ज़रिए ऐना सिंह न सिर्फ़ जीसस क्राइस्ट को श्रद्धांजलि देने जा रहीं हैं, बल्कि यह उनके कलात्मक व्यक्तित्व की एक झांकी भी है। उल्लेखनीय है कि इस अनूठे किस्म के कलेक्शन को सुज़ैन ख़ान ने क्यूरेट किया है और इसके प्रस्तुतकर्ता हैं चारकोल प्रोजेक्ट।

ऐना कहती हैं, "मेरा जन्म क्रिसमस के दिन हुआ था। मैं एक‌ कैथलिक हूं और मैं बांद्रा में पली-बढ़ी हूं । क्रिश्चियन कला हमेशा से ही मेरा एक अभिन्न हिस्सा रहा है, मेरी मां के पिताजी ब्रिटिश सेना में एक सैन्य डॉक्टर के तौर पर कार्यरत थे और ऐसे में मां ने ब्रिटिश इंडिया में एक लम्बा वक्त गुज़ारा। ऐसे में मेरा उनसे प्रभावित होना तो लाज़िमी था। वो आगे कहती हैं क्रिसमस के दिन जब उनका जन्म हुआ था, तो उनकी मां कैरल्स के अलावा कुछ और सुनती ही नहीं थीं। वो कहती हैं, "मैंने अपनी रचनात्मक सफ़र की शुरूआत करते हुए जे। जे। स्कूल ऑफ़ आर्ट्स में दाखिला लिया। मैं हमेशा से ही क्रिश्चियन आर्ट से इत्तेफ़ाक रखा करती थी। दुनियाभर की सैर करने के दौरान मैंने ढेरों चर्च के दर्शन किये और कई और भी ख़ूबसूरत चीज़ों को बेहद करीब से देखा। मैं कलात्मक चीज़ों और उन्हें पेश करने के तरीकों को बेहद पसंद करती रही हूं।"


द क्रिश्चियन विंटेज आर्ट कलेक्शन की कलात्मक चीज़ें बेहद अलहदा‌ किस्म की हैं, जिसमें आपको आभूषणों से लैस क्रिश्चन आर्ट पर बैंज़ेटाइन/बेनेटियन/इतालवी कला की झलक साफ़ दिखाई देगी।

डिज़ाइनर जैकेट्स, शो पीस, काले-सफ़ेद व हाथ से रंगे गये विशालकाय बेड से लेकर इंटीरियर डिज़ाइन पीस तक ऐना सिंह की कलात्मक चीज़ों की कीमतें कुछ इस तरह से तय की गईं हैं कि हर कला-प्रेमी कुछ न कुछ ज़रूर ख़रीद सके।

ऐना‌ जानकारी देते हुए बताती हैं, "ज्वैलरी की शुरुआती कीमत ६००० रुपये है। दुनियाभर से ख़रीदकर पुरातन चीज़ों को बेहद कलात्मक रूप और आकर्षक देकर तब्दील की गईं वस्तुओं की कीमत ४०,०००  रुपये से लेकर १ ,५००,००  के बीच है। यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है और यह मेरे ही व्यक्तित्व का विस्तार है।"

ऐना उबैद शाह के साथ अनूठी साझेदारी की है, जो ऐना को दुनियाभर से पुरातन चीज़ों को इकट्ठा करने में सहयोग करते हैं। इसपर ऐना का कहना है, "ख़ूबसूरत चीज़ों पर उबैद शाह की हमेशा ही पारखी नज़र रहती हैं। उन्होंने कुछ ऐसी कलात्मक व पुरातन चीज़ें और विंटेज टेक्सटाइल भी ख़रीदीं हैं, जिनसे प्रेरित होकर मैंने  शानदार आभूषणों, फ़र्नीचर और जैकेटों का निर्माण किया है। वो कलेक्शन को संपूर्णता प्रदान करने में बेहद मददगार साबित होते हैं।"

इस मौके पर उबैद ख़ान ने कहा, "ऐना सिंह किसी प्रेरणा से भी बढ़कर हैं। वह अपने आप में एक संस्थान हैं और उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। जिस तरह से उन्होंने अपनी जादुई उंगलियों के स्पर्श से पुरातन चीज़ों को बेहद अद्भुत व आधुनिक रूप प्रदान किया है, वह केवल उन्हीं के बस की  है।"

ग़ौरतलब है कि ऐना सिंह क्रिश्चियन विंटेज आर्ट शो में पहली दफ़ा होलोग्राफ़िक फ़ैन शो का आयोजन भी किया जाएगा। ऐना सिंह क्रिश्चियन विंटेज कलेक्शन को फ़ाइबरबोर्ड एडवर्टाइज़िंग के यश डागा द्वारा पेश किया जाएगा। भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली प्रस्तुति होगी। इससे पहले फ़ाइबरबोर्ड ने वॉटर प्रोजेक्शन और ड्रोन प्रोजेक्शन जैसी तकनीकी प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्लोबल फ़ैशन ब्रांड के साथ साझेधारी की थी।

इस कलेक्शन को प्रस्तुतकर्ता चारकोल प्रोजेक्ट की सर्वेसर्वा सुज़ैन ख़ान ने कहा, "मैं बहुमुखी प्रतिभा की धनी और अपनी बहन से बढ़कर एना सिंह के कलेक्शन को आप से मुख़ातिब कराकर बेहद ख़ुश महसूस कर रही हूं।"

दोनों इस कलेक्शन में नई-नई चीज़ों को जोड़कर और भी समृद्ध करने की योजना रखते हैं। अगर आप भी एना सिंह के दिव्य क्रिश्चियन आर्ट कलेक्शन के गवाह बनना चाहते हैं, तो आप १५ दिसंबर से मुम्बई के अंधेरी स्थित चारकोल प्रोजेक्ट के पते पर सुबह १० बजे से शाम ७ बजे के बीच ज़रूर आएं।


Friday, 13 December 2019

The Charcoal Project invites you to The Christian Vintage Collection by Ana Singh Art & Design Collective and Ubaidh Shah, curated by Sussanne Khan. Check out two-time National Award winner Ana Singh's Christian Art Collection that has never been done in India before. The artefacts are one-of-a-kind and they range from designer jackets to show pieces to huge designer beds to interior design pieces… all being luxurious vintage objects-de-art, an extension of Ana's persona. The motifs, the figurines, the busts, jewellery, Ana Singh brings to connoisseurs, a wide range of interpretations of bejewelled Christian art in expressive Byzantine/Venetian/ Italian influenced vintage art pieces. Do take a dekko!

For the uninitiated, Ana Singh was born on Christmas and Christ has always had a huge influence on her. In 2008, her collection of Christian Art shirt, Jackets and t-shirts - a 10,000 piece show was a total sell-out. She is currently working on her 1101th film as costume designer and holds the Guinness Book record for 990 films. She is known for her 170000 outfits designed depicting the states of India for the Common Wealth Games opening and closing ceremony among others.

DATE: 15th December onwards into the next year.
TIME: 10 am to 7 pm.
VENUE: The Charcoal Project, Azad Nagar 2, Mhada Colony, Andheri West, Mumbai, Maharashtra 400047.

नामचीन कलाकारों की मौजूदगी में राकेश सावंत की फिल्म 'मुददा ३७० जे एंड के' का प्रीमियर

मुददा ३७० जे एंड के इस फिल्म का प्रीमियर अँधेरी के पीवीआर में आयोजित किया गया, इस दौरान फिल्म के निर्माता अतुल कृष्णा और  भंवरसिंग पुंडीर, निर्देशक  राकेश सावंत, राखी सावंत, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, अंजली पांडे, तन्वी टंडन, निसार अख्तर, सैयद अहमद, साहील मल्तीखान, दीपक शर्मा, राज झुत्शी, सौरभ दुबे, सुजाता मेहता समेत अन्य कास्ट और क्रू भी उपथित थे।

पृथ्वी पर एक स्वर्ग, कश्मीर के सुरम्य स्थानों में स्थित मुददा ३७० जे एंड के उन खूबसूरत स्थानों की कहानी बतलाता है जो १९४७ के युद्ध बाद से लहू लुहान हो गया। कई बार जम्मू और कश्मीर में विद्रोहियों को बर्फ को लाल करते देखा है, तो कई बार नौजवानों ने आतंकवादी बनकर उसकी खूबसूरत फ़िज़ाओं में बारूद बिखेरा।


यह कहानी विस्थापित कश्मीरी पंडितों की है, उनके दर्द और पीड़ा की है जो अपनी ही मातृभूमि में शरणार्थी बन गए थे। कश्मीर दशकों से ३७० और ३५ (अ) जैसे  धाराओं  के घावों से घिर गया है। फिर भी कश्मीर की भावना निरंकुश है, और यह कहानी एकदम सही जगह साबित हुयी,  एक कश्मीरी पंडित दीनानाथ के बेटे सूरज और एक मुस्लिम लड़की अस्मा के बीच की एक प्रेम कहानी के लिए।

यह कहानी १९८९ की है, जहां सूरज और अस्मा का प्यार कश्मीरी सीमा उग्रवाद की सीमा पार कर जाता है। क्या सूरज और अस्मा का प्यार रक्तपात को पछाड़ पाएगा ?  जम्मू-कश्मीर घाटी, राजनीतिक पृष्ठभूमि में  कश्मीर की भावना, आशा और प्रेम की इसी कहानी को बतलाता है राकेश सावंत की फिल्म  मुददा ३७०,जे एंड के ।

इस फिल्म में हितेन तेजवानी, मनोज जोशी, राज झुशी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, भंवर सिंह पुंदिर, शाबाझ खान, ब्रिज गोपाळ, मास्टर अयान और राखी सावंत इन उम्दा कलाकारों का समावेश है। अंजली पांडे और तन्वी टंडन  इन दो नवोदित कलाकारों का भी इस फिल्म में परिचय किया गया है। मुददा ३७० जे एंड के का म्यूजिक कंपोज्ड किया है सईद अहमद, साहिल मुल्ती खान और राहुल भट्ट ने , जबकि गीतों के इन भावपूर्ण गीतों के बोल निसारअख्तर, सीमा भट्ट और शाहिद अंजुमन ने  लिखे है। और इन गीतों को गाया है ज्येष्ठ गायिका आशा भोसले, शान, पलक मुंचाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली, अविक दोजन चटर्जी ने।

यह फिल्म १३ दिसंबर २०१९ को सिनेमाघरों मे प्रदर्शित होगी।